अजीत कुमार,जामताङा,20 दिसबंर


प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जामताड़ा जिलें में मतदान कार्य शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रो में मतदाता अपना मत देने के लिये पहुंचने लगे है। मतदाताओ में काफी उत्साह देखा जा रहा। आदर्श मतदान केन्द्रो में मतदाता को स्वागत हेतु चाय पानी की सुविधा उपल्बध करायी गई है ताकि मतदाता को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कुल दो लाख चैतीस हजार के करीब मतदाता है जो अपने प्रतिनिधि का चुनाव कर रहे है। मैदान में 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है ।