
JAMSHEDPUR
बुधवार सुबह जामताड़ा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन पुलिस लाइन के समीप एक एंबुलेंस धान के खेत में घुस गया। घटना में एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि एंबुलेंस में मरीज नहीं था। जानकारी के अनुसार एंबुलेंस जामताड़ा से देवघर की ओर जा रही थी। उसी दौरान ड्राइवर को नींद आ गई जिसकी वजह से एंबुलेंस असंतुलित हो गया और सड़क किनारे धान के खेत में घुस गया। घटना में चालक बाल बाल बच गए। लेकिन मौके से चालक एंबुलेंस को छोड़कर फरार हो गया है। इस घटना से किसान का धान का भी क्षति हुआ है। एंबुलेंस में मरीज रहने से जान भी जा सकता था।
Comments are closed.