JAMSHEDPUR -कैलिफ़ोर्निया टेलीविज़न अमेरिका के ऑनलाइन कार्यक्रम में शहर के गायक सुजन चटर्जी ने दी अपनी प्रस्तुति
JAMSHEDPUR
कैलिफ़ोर्निया टेलीविज़न अमेरिका के फेसबुक पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम“ कैंसर पेशेंट वेलफेयर डे ” की विशेष आयोजन में विशेष आमंत्रित कलाकार के रूप में जमशेदपुर के सुप्रसिद्ध गायक सुजन चटर्जी आने अपनी गायकी पेश की I
इस विशेष दिन में सुजन चटर्जी ने “इतनी शक्ति हमें दो न दाता से …..” से प्रारंभ की . अपनी दूसरी प्रस्तुति में उन्होंने बंगला श्यामा संगीत पेश किये जिसमे “माँ” की ममता को बहुत ही खूबसूरती से वर्णन किया . अंत में सुजन चटर्जी ने ग़ज़ल के साथ गायकी का समापन किया . इस अवसर पर कोलकाता की कैंसर मरीज साथी कर्मकार ने कैंसर से अपनी जिंदगी की लड़ाई के अनुभवों को दर्शकों का साथ साझा की .
स्वामी शुभानंदा पूरी महाराज एवं अरुणिमा सेनगुप्ता ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया . ज्ञात है की विगत एक वर्ष कैलिफ़ोर्निया टेलीविज़न अमेरिका के फेसबुक पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में शहर के 6 कलाकारों को इससे पूर्व आमंत्रित कर चुकी है .
Comments are closed.