JAMSHEDPUR-भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी एवं आगाज संस्था की ओर से दिव्यांग को दिया गया ह्वील चेयर।

JAMSHEDPUR

सोनारी हरिजन बस्ती स्थित सरस्वती मुखी जो पिछले 5वर्षो से चलने फिरने में असमर्थ थे आर्थिक स्थिति कमजोर होने की कारण उनका परिवार ह्वील चेयर उपलब्ध कराने में असमर्थ थे। उक्त विषय की जानकारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल तिवारी ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को दी। आज सरस्वती मुखी को आगाज सामाजिक संस्था एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के द्वारा ह्वील चेयर प्रदान किया गया। जिससे उनकी जिंदगी की राह अब कुछ आसान हो गई है। सरस्वती जी को चलने फिरने के लिए सहारे की जरूरत पड़ती थी परंतु आज से वे व्हील चेयर के सहायता से एक जगह से दूसरे जगह जा पाएंगे ।
आज इस अवसर पर आग़ाज़ संस्था के मुख्य रूप से उपस्थित चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह, गुरबचन सिंह, गौरव नागी, दीपक शर्मा, अवतार सिंह, राहुल नाग, जिप सदस्य सुदीप्तो दे राणा, राहुल तिवारी आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.