जमशेदपुर। : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले नैक को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसको लेकर आज मंगलवार दिनांक 16 नवंबर को प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डा0 अमर सिंह अध्यक्षता में वेबसाइट समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति ने महाविद्यालय के वेबसाइट को अत्यधिक आधुनिक, आकर्षक, सूचनापरक बनाने का निर्णय लिया एवं ऑपरेटर को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।बैठक में निर्णय लिया गया कि नेविगेशन मेनू को विस्तारित करते हुए महाविद्यालय, शिक्षक , शिक्षकेतर एवं विद्यार्थियों से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाओं जैसे- फी संरचना, शिक्षको की संक्षिप्त विवरणी , विभिन्न कर्मचारियों को दिए गए उत्तरदायित्व, महाविद्यालय की विभिन्न समितियाँ व विभिन्न पदाधिकारियों का विवरण इत्यादि की सूचनाएँ भी अपलोड की जायेंगी। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इसे ऐसा बनाया जाएगा कि महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी एवं विकास के पाइप लाइन कार्यक्रमों की सूचना भी बेबसाइट के जरिए सभी को मिल सके। प्राचार्य डा0 अमर सिंह ने सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को आह्वान किया कि वे अभी से ही पुरी तरह नैक के तैयारी में जुट जाय ताकि महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ-साथ नैक से अच्छा ग्रेड मिल सके जो इसे मॉडल कॉलेज से होते हुए ऑटोनोमस एवं फिर विश्वविद्यालय के रूप में विकसित सहायक हो सके । इसको लेकर विभिन्न कमेटी का गठन करने के साथ ही कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बैठक में प्राचार्य डा 0अमर सिंह, मेम्बर सचिव डा0 अशोक कुमार रवानी, कोडिनेटर डा0 दुर्गा तामसोय,डा0 नीता सिन्हा, नैक एवं रूसा को-ऑर्डिनेटर डॉ0 मुश्ताक अहमद, डॉ0 स्वाती वत्स,स्वरूप कुमार मिश्रा, के0 ईश्वर राव,प्रधान सहायक चंदन कुमार, नीरज नाग, शहनवाज अहमद ,दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.