Jamshedpur Today News:करणदीप के धार्मिक अधिकार के हनन की निंदा की, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
जमशेदपुर। झारखंड के बोकारो जिला के दुग्ध कस्बे स्थित डीएवी स्कूल दुग्ध बोकारो के प्रिंसिपल द्वारा शुक्रवार को दसवीं के छात्र करणदीप सिंह की कृपाण उतरवाए जाने की निंदा देश विदेश की सिख संस्थाओं द्वारा की जा रही है और इसे भारत में अल्पसंख्यक सिखों के धार्मिक अधिकार के हनन का सबूत बताया जा रहा है।
सिखों की भावनाओं के मद्देनजर पूर्वी भारत की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं सीबीएसई की चेयर पर्सन सुश्री निधि छिब्बर को पत्र लिखकर धार्मिक अधिकारों की रक्षा की गुहार लगाई है वही धार्मिक प्रतीकों को लेकर भेदभाव पूर्ण नीति पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग भी रखी है।
वहीं उन्होंने राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता से फोन में बातचीत कर उस घटना को झारखंड राज्य के लिए बहुत ही दुर्भाग्य जनक करार दिया है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा सिख समुदाय को राज्य सरकार की ओर से दिया है।
वही इंद्रजीत सिंह ने झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्य के सभी जिला के गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधानों को पत्र लिखा है कि वह भी अपने स्तर से स्थानीय सांसद स्थानीय विधायकों के साथ ही जिला उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम पर स्थित मांग पत्र समर्पित करें और सिखों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराएं। जिससे उक्त उदंडी, घमंडी, अहंकारी, कुर्सी के मद में चूर प्रिंसिपल को सबक मिले और सभी धर्म एवं समूह के प्रति आदर एवं सहिष्णुता का भाव रखें।
Comments are closed.