Jjamshedpur
झारखंड के जमशेदपुर के साकची स्थित शहीद चौक में गुरुवार को संध्या 5 बजे श्री श्री हनुमान मंदिर के विकास को लेकर बैठक हुई है। बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमे विगत कार्यो की समीक्षा हुई साथ ही मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जायेगी पंचमुखी हनुमान जी की संगमरमर की प्रतिमा 7 फिट का होगा जो समिति के उपाध्यक्ष श्री रमेश यादव जी के सौजन्य से राजस्थान के जयपुर से मंगाई जायेगी इसके लिए रमेश यादब जी ने प्रतिमा स्थापित हेतु पूरा खर्च करने का संकल्प लिया है ।
मंदिर समिति की निर्माण हेतु पुनः नए लोगो को जोड़ा गया है जो पूर्ण रूप से अपना सहयोग मंदिर में देने का आश्वाशन दिया है जिसमें मुख्य सरंक्षक प्रभु श्री राम भगवान और माता सीता को सर्वोच्च स्थान दिया गया इसके आलावे मंदिर कमिटी में बतौर सरंक्षक रवि जयसवाल ,राजेश सिंह बम,रत्नेश तिवारी,सुबास पांडेय,रुद्रेश शुक्ला,ध्रुव मिश्रा,राजीव कुमार,दिनेश सिंह,हेमन्त साहू,मनोहर सिंह,मुंन्ना चौबे,श्री निवास तिवारी,कमलेश दुबे,महेश सिंह,पवन ओझा को बनाया गया हैतो कार्यकारी अध्यक्ष में पप्पू उपाध्याय,रितिका श्रीवास्तव,अजित शर्मा, संगठन सचिव- प्रभात साही,अमित संघी,सतीश मुखी,नागेश राव सहायक सचिव राजेश त्रिपाठी,पप्पू सिंह,निर्मल दीक्षित,श्याम अग्रवाल, पिंटू कुमार,मुकेश सिंह को जोड़ा गया है।
Comments are closed.