Jamshedpur Today News:मासूम ज्योति के हार्ट के operation के लिए बढ़े मदद के हाथ, कुणाल षाड़ंगी की पहल पर नाम्या फाऊंडेशन करवाएगा operation
आंगनबाड़ी सेविका की लापरवाही पर कुणाल ने उठाए सवाल, सही रिपोर्ट न बनाने से मासूम के इलाज में देरी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर से सटे घाटशिला के मुसाबनी के केंदाडीह जानेगोरा गांव के फलूश हांसदा की 10महीने की मासूम ज्योति हांसदा के दिल में छेद है।अत्यंत ही गरीब परिवार के पास न तो राशन कार्ड है और न आयुष्मान कार्ड। उस पर आंगनबाड़ी सेविका द्वारा उचित ध्यान न देने से बच्ची की तबियत के बारे में जानकारी होने में काफी देर हो गई।तबियत बिगड़ने पर पहले घाटशिला और फिर जमशेदपुर के ब्रह्यानंद लिया गया तो पता चला कि दिल में छेद है।जबकि आंगनबाड़ी सेविका ने अपनी रिपोर्ट में बच्चे को सामान्य बताया था।इसी बीच जादूगोड़ा की एक महिला ने प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह नाम्या के संस्थापक और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को इस मामले की जानकारी दी।कुणाल षाड़ंगी के ने नाम्या फाऊंडेशन के माध्यम से मदद का बीड़ा उठाया है। कुणाल ने पीड़ित परिवार के घर का दौरा भी किया और परिजनों से तमाम जानकारियां एकत्र करके मदद का भरोसा दिलाया। कुणाल ने आश्वस्त किया कि नाम्या फाऊंडेशन बच्ची के operationका खर्च उठाएगा। ये operation कोच्चि में होगा जहां परिवार के रहने की व्यवस्था भी होगी।
कुणाल षाड़ंगी ने स्थानीय आंगनबाड़ी सेविका की कार्यपद्धति और लापरवाही पर सवाल उठाए हैं जिसने बच्ची पर ध्यान नहीं दिया और अपनी रिपोर्ट में सामान्य बच्ची बताया।अगर ये लापरवाही न होती तब बच्ची का इलाज समय पर होता।कुणाल षाड़ंगी ने जिला प्रशासन से आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों के बेहतर monitoring की मांग की है। मौक़े पर नम्या स्माइल फ़ाउंडेशन के सदस्य निकिता मेहता, पूर्नेंदु पात्र, मिहिर शाह, समाजसेवी विक्रम सिंह, लिटा राम मुर्मू, ईश्वर पाल,रजनीकांत दास, बागुन कराई,पुटु रानी दास, रोहित अग्रवाल, मोनु अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.