Jamshedpur Today News:किसानो की शहादत अमर रहेगी:सतनाम
कृषि क़ानून वापस लेने का फ़ैसला स्वागत योग्य:सतनाम
फ़ेडरेशन ने लड्डू बाँट मनाई ख़ुशी*
JAMSHEDPUR
श्री गुरुनानक देव जी के 552 वे प्रकाश पर्व की ख़ुशी के मौक़े एक बड़ी ख़ुशखबरी आयी है की आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि क़ानून वापस लेने का ऐलान किया है । इस ख़ुशी के मौक़े पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में सदस्यों ने साकची गुरुद्वारा साहिब के सामने में लोगों के बीच मिठाई बाँटी। इस दौरान सतनाम सिंह गंभीर ने फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि तीनो कृषि क़ानून रद्द होंगे 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गये उनकी शहादत अमर हो गयी । उनकी शहादत आने वाली पीढ़ी याद रखेंगी की किस तरह देश के किसानो ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसान और किसानी को बचाया। इंदर सिंह इंदर अमरजीत सिंह भामरा परमजीत सिंह काले ने कहा कि शहीद हुए किसानो को नमन है । इस दौरान सरबजीत सिंह भुल्लर इंदरपाल सिंह भाटिया मनजीत सिंह गिल गगनदीप सिंह जगदीप सिंह सैनी मनप्रीत सिंह अवतार सिंह सूरजीत सिंह काले अमरजीत सिंह रिखराज गुरदीत सिंह चोला त्रिलोक सिंह भोला उपस्थित थे
Comments are closed.