jamshedpur today news -लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पतंजलि युवा भारत ने निकाली योग रैली, योग सह प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
जमशेदपुर
टेल्को रिक्रिएशन क्लब में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर एक दिवसीय योग सह प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ तथा योग रैली निकाली गई। पतंजलि युवा भारत द्वारा आयोजित एक दिवसीय योग सह प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पतंजलि योगपीठ के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मनीष डूडिया, महिला चिकित्सक डॉ चित्रा डूडिया, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, उमापति लाल दास, युवा योग शिक्षिका रानी सिंह एवं पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में उपस्थित साधकों को अक्षय तर्पण, नस्य, जल नेति, सूत्र नेति, शिरोधारा, वस्ती इत्यादि प्राकृतिक चिकित्सा के कई गुर सिखाए गए। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ मनीष डूडिया ने प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे अपने दैनिक जीवन शैली में अपनाने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा सस्ती होने के साथ-साथ काफी प्रभावशाली भी है। शिविर का समापन योग रैली के साथ हुई । कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुनताली देवी, नारायण चंद्र शील, नमिता साहू, देवानंद, रिशु जायसवाल, अतुल चंद गोराई, अजय कुमार वर्मा, गनौरी प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.