Jamshedpur News:ड्रामेबाज़ी कर रहे है झामुमो और कांग्रेस–अनिल मोदी

163

जमशेदपुर–भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने झामुमो द्वारा प्रस्तावित टाटा कंपनी गेट जाम ओर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा टिस्को के खिलाफ बयानबाज़ी को विशुद्ध ड्रामेबाज़ी करार दिया है।उन्होनें कहा यह संभवत झारखंड के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि सत्ताधारी दल अपनें प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी के खिलाफ आधिकारिक रूप से आंदोलन कर रहे है।यह हास्यास्पद स्थिति है।एक ओर हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बिजनेस मीट कर रहें है,वहीं उनकी पार्टी देश की नामचीन कंपनी के खिलाफ गेट जाम कर रही है।इससे बड़ा विरोधाभास क्या होगा।उन्होंने कहा की उद्योगों का पलायन तो व्यवस्था में खामी का प्रतिफल है।मुख्यमंत्री को व्यवस्था में सुधार औऱ ,गुड गवर्नेंस की और ध्यान देना चहिये ना कि कंपनी गेट जाम करना चहिये।उन्होनें कहा कि इसी तर्ज पर सरकार के घटक दल कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी जमकर कंपनी के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहें है।यह बयानबाज़ी झारखंड की भोली भाली जनता के गले नहीं उतर रही है।कोरोना की द्वितीय लहर एवं जुबली पार्क प्रकरण में यही मंत्री टिस्को कंपनी के स्वयंभू प्रवक्ता बनें हुए थे।अब अचानक से इस मोहब्बत में आई अदावत का मतलब किसी को समझ नहीं आ रहा है।मंत्री जी ने ऐसा बयान देकर सिर्फ अपनी लाचारी ओर बेचारगी जाहिर की है।उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दलों के इन क्रियाकलापों से कोल्हान ओर पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बन रहा है।इससे प्रदेश का विकास अवरुद्ध होगा।उन्होंने कहा कि दरअसल यू पी ए घटक दल के लोग यह समझ चुके है कि बिल्ली के भाग से छींका फूटने से एक बार सत्ता उनको मिल गयी है।प्रदेश की भोली भाली जनता अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।इसीलिए यह लोग प्रदेश हित छोड़कर स्वहित साधनें में लगें है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More