Jamshedpur News:अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के होली मिलन में जुटे हजारों लोग
अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के होली मिलन में जुटे हजारों लोग , कलाकार चंदन ने फगुआ गीतों से बांधा समां, ब्रह्मर्षि समाज की न ई जिला कमिटी का हुआ गठन
Adityapur: अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज, सरायकेला-खरसावाँ का होली मिलन समारोह रविवार देर शाम जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में संपन्न हुआ, जिसमें काफी संख्या में ब्रह्मर्षि समाज के लोगों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में चन्दन सिंह एंड टीम ने खास तौर पर पारंपरिक होली गायन पेश करके सबको झुमा दिया. कार्यक्रम में आगंतुकों के लिए होली के पारंपरिक व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका आगंतुकों ने आनंद लिया.इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, उपेन्द्र शर्मा, रमण कुमार, कर्नल आर पी सिंह, प्रेम कुमार, रमण कुमार, प्रेम कुमार निर्मल, डॉ जटाशंकर पांडेय, राकेश कुमार, कार्यक्रम संयोजक अशोक सिंह, विमल कुमार सिंह, ठाकुर लालबाबू सिंह, अमरनाथ ठाकुर, रमण चौधरी, नरेन्द्र चौधरी, नवीन कुमार पाँडेय, राकेश कुमार, अनिल तिवारी, अरविन्द कुमार, मनोज कुमार, सुधीर सिंह, रंजीत सांडिल्य, गणेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
कर्णाल आर पी सिंह अध्यक्ष व अशोक सिंह महासचिव बने
————————–
होली मिलन कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज की नई जिला कमिटी की भी घोषणा की गई. घोषित की गई जिला कमिटी में कर्णाल आर पी सिंह को अध्यक्ष, विमल कुमार सिंह, अमरनाथ ठाकुर, प्रेम कुमार निर्मल और संजय सिंह को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह को महा सचिव, कृष्ण गोपाल पिंटू, अरविंद कुमार सिंह, नागेश्वर सिंह व नवीन पांडेय को सचिव, राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष तथा जयनंदन कुमार उर्फ मुन्ना सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
Comments are closed.