जमशेदपुर।
वह टीचर ही है जो बच्चे की प्रतिभा को न सिर्फ पहचानता है, बल्कि उसे तराशता भी है.जीवन को एक आकार देने वाले और अनवरत समर्पित भाव से कार्य करने वाले शिक्षकों को समर्पित ‘टीचर्स डे’ लोयोला स्कूल में धूमधाम से मनाया गया.
टीचर्स डे के एक दिन पहले ही सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई थी जब छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच एक फ्रेंडली बास्केटबॉल मैच खेला गया था.गुरुवार को टीचर्स डे पर कार्यक्रमों में और इजाफा करते हुए शिक्षक/शिक्षिकाओं के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई.उसके बाद रेक्टर फादर के एम जोसेफ ने प्रार्थना किया.उसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक और संगीतमय कार्यक्रमों के जरिए छात्र-छात्राओं ने शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रति प्यार और सम्मान को प्रदर्शित किया.इसके अलावे एक क्विज का भी आयोजन हुआ जिसने कार्यक्रम को यादगार बना दिया.
अंत में प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडीज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
Comments are closed.