जमशेदपुर.
रांची की पैराडाइज संस्था की ओर से सजमशेदपुर MGM medical College ब्लड बैंक को 5 आउटडोर ब्लड डोनर चेयर प्रदान किए गए.
संस्था से विशाल शाह एवं अतुल गेरा ने ब्लड बैंक इंचार्ज Dr VBK Choudhary की उपस्थिति में MGM ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन सूरज कुमार और चांदनी परवीन को ब्लड डोनर काउच सौंपे.
आउटडोर ब्लड ब्लड डोनेशन कैंप में काम आने वाले इन चेयरों की मदद से रक्तदान मुहिम को बल मिलेगा और शिविर लगाने में संस्थाओं और ब्लड बैंक को काफी आसानी होगी.
पहले कई शिविरों में बाजार से टेंट हाउस से बेड की व्यवस्था की जाती थी, जिसका आर्थिक बोझ संस्थाओं पर पड़ता था. अब इन आउटडोर ब्लड डोनर चेयरों की व्यवस्था से ब्लड बैंक पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा और ब्लड कलेक्शन भी काफी आसान हो जाएगा.
ये चेयर काफी पोर्टेबल और हल्के होते हैं और इनको आसानी से किसी भी जगह ले जाया जा सकता है.अतुल गेरा और विशाल शाह लाइफ़सेवर रांची एवं झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन से जुड़े हैं, जिसमें प्राथमिकता से सरकारी रक्त अधिकोशों को सुदृढ़ करना और रक्तदान मुहिम में स्वैच्छिक रक्तदान बढ़ाना है.
Comments are closed.