जमशेदपुर। गेल ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत चुन्द्रव में दिव्यांगों के प्रयोग के लिए 101 व्हीलवेयर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को रविवार को प्रदान किया। इसे उपमहाप्रबंधक अमित एवं शिवान अख्तर द्वारा घाटशिला के अनुमंडल कार्यालय को सौंप दिया गया। गेल के प्रभारी अधिकारी सह महाप्रबंधक गौरी शंकर मिश्रा ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम में गेल प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत शहरी गैस वितरण परियोजना संचालित कर रहा है। जिले में उसके 14 सीएनजी स्टेशन कार्यरत हैं।
Comments are closed.