Jamshedpur News:गोविंदपुर के अन्ना चौक से जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक खड़े ट्रेलरों और बढ़ती सड़क दुर्घटना पर क्षेत्र के नागरिकों ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से की मुलाकात

गोविंदपुर के अन्ना चौक से जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक खड़े ट्रेलरों और बढ़ती सड़क दुर्घटना पर क्षेत्र के नागरिकों ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से की मुलाकात, विधायक पूर्णिमा साहू के पहल पर प्रतिनिधिमंडल ने छह प्रमुख मांगो पर ज्ञापन सौंपकर ठोस समाधान की मांग की।

355
AD POST

जमशेदपुर। गोविंदपुर अन्ना चौक से टाटा पॉवर प्लांट, नुवोको सीमेंट कंपनी एवं टाटा मोटर्स के साउथ गेट होते हुए जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े भारी वाहन एवं ट्रेलर जानलेवा साबित हो रहे हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। आम जनता और दो पहिया वाहन चालकों के लिए यह रास्ता किसी जंजाल से कम नहीं रह गया है। जनहित के इन समस्या को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के पहल पर जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा एवं आजसू नेताओं के संग क्षेत्रवासियों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रेलरों और भारी वाहनों के कारण पैदल चलने वालों, स्कूल जाने वाले बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क मार्ग पर कई बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान गोविंदपुर, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, जोजोबेरा एवं जेम्को क्षेत्र के नागरिकों ने एक स्वर में प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की। इस दौरान सभी ने कहा कि यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो सभी नागरिकगण बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

जिला उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखी गईं प्रमुख मांगें:

नो पार्किंग लागू किया जाए: गोविंदपुर अन्ना चौक से लेकर जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक सड़क के दोनों ओर खड़े ट्रेलरों और भारी वाहनों की पार्किंग पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। साथ ही, “नो पार्किंग” के बोर्ड लगाए जाएं।

गति सीमा तय की जाए: भारी वाहनों की अधिकतम गति सीमा 20 किमी/घंटा निर्धारित की जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

AD POST

धूल-मिट्टी की सफाई हो: नुवोको सीमेंट प्लांट से निकलने वाले हाईवा ट्रकों के कारण सड़क पर जमा धूल-मिट्टी को नियमित रूप से साफ कराया जाए, ताकि सड़क पर धूल और फिसलने से होने वाली दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

सड़क पर लाइट की व्यवस्था हो: टाटा मोटर्स, नुवोको सीमेंट प्लांट और पावर प्लांट द्वारा सड़क पर समुचित लाइट की व्यवस्था की जाए, विशेषकर बारीगोड़ा, जोजोबेरा, रहरगोड़ा, बामनगोड़ा और गदड़ा से गोविंदपुर तक, ताकि रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

बाईपास कॉरिडोर का निर्माण हो: अन्ना चौक गोविंदपुर से थीम पार्क होते हुए हाईवे तक एक बाईपास कॉरिडोर का निर्माण शीघ्र किया जाए, ताकि भारी वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

जनहित में कार्य करें कंपनियां: टाटा मोटर्स, नुवोको सीमेंट प्लांट एवं पावर प्लांट को लोकहित में कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाए, ताकि सड़क की व्यवस्था सुचारु हो सके और दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, भाजपा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, कमलेश सिंह, संजय सिंह, हेमंत खलखो, संतोष सिंह, अजय कुमार सिंह, रामबिलास शर्मा, अरविंद सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More