Jamshedpur News:स्वदेशी जागरण मंच के 30 सदस्यों का दल आज महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज रवाना हुआ

जमशेदपुर।

स्वदेशी जागरण मंच के 30 सदस्यों का दल आज महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज रवाना हुआ।
स्वदेशी का यह दल के लोग प्रयागराज में 16 फरवरी को त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के पश्चात आस पास के मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे साथ ही पिछले 13 जनवरी से महाकुंभ मेला में लगे स्वदेशी जागरण मंच के शिविर का भी अवलोकन करेंगे।
मंच के नेता राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सामूहिक रूप से स्नान और तीर्थ आदि का महत्व है इससे समाज और परिवार में सामूहिकता के भाव का विकास होता है, स्वदेशी के परिकल्पना में भी सामूहिकता का बोध है इसलिए स्वदेशी जागरण मंच साल में एक बार परिवार सम्मेलन का भी आयोजन करती है।
30 सदस्यीय दल का नेतृत्व स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदे शंकर सिंह जी का है, दल में मंजु ठाकुर, राजपति देवी, संजीत प्रामाणिक, डॉ. कमलेंदू, डॉ साधना, राजेन्द्र सिंह, तरणजीत कौर आदि लोग शामिल हैं।
Comments are closed.