Jamshedpur News :सनातन उत्सव समिति ने किया भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज का अभिनंदन, भेंट किया भगवा अंगवस्त्र एवं तलवार

28

जमशेदपुर।

हिंदुवादी संगठन सनातन उत्सव समिति ने गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया. जमशेदपुर में भाजयुमो द्वारा तय प्रदर्शन में शामिल होने के लिए शशांक राज शहर पहुंचें थे. गुरुवार को सनातन उत्सव समिति के आमंत्रण पर वे साकची स्थित समिति के कार्यालय पहुंचें जहाँ उनका ज़ोरदार अभिनंदन हुआ. सनातन उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष चिंटू सिंह के नेतृत्व में शशांक राज को भगवा अंगवस्त्र, तलवार एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सूबे की सरकार ने युवाओं के संग धोख़ा और वादाखिलाफी किया है. इस अन्याय के विरुद्ध पार्टी ज़ोरदार आंदोलन करेगी. उन्होंने सनातन उत्सव समिति के कार्यसंस्कृति, सक्रियता और भाजपा संगठन के प्रति समर्पण भाव को प्रशंसनीय बताया. उन्होंने समिति द्वारा चलाये जा रहे स्टिकर अभियान की भी सराहना किया और आसन्न चुनावों में भाजपा संगठन के पक्ष में एकजुट होकर समर्थन करने का आह्वाहन किया. मौके पर विशेष रूप से चिंटू सिंह, वीर सिंह, अंकित आनंद, राहुल दुर्गे, ऋषभ सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू, कुलदीप सिंह, संजय सोना, इंद्रजीत सिंह इंदर, पीयूष श्रीवास्तव, सन्नी सिंह चौहान, मनीष प्रसाद, मनप्रीत सिंह, अमन सिंह, निखिल सिंहदेव, अमित सिंह, संदीप सिंह, ललित राव, सन्नी सिंह, राहुल सिंह, विक्रम पंडित, राहुल मुंडा, संतोष सिंह, साहिल पति, अभय, अमृत सिंह, करण वर्मा, अभिषेक शींद्रिया, रॉकी सिंह, विकास सिंह शेरगिल, सुभम राज, रोहित सिंह राजपूत, विकास सिंह राजपूत, रोहित सिंह, गौरव दास, उमंग कुमार, बमबम कुमार, संजय कुमार, सौरव राम, विंकी मुखी, चुनमुन, अरिन श्रीवास्तव, रोहित मिश्रा, आशीष मिश्रा, सुजल, सन्नी सिंह, आकाश सिंह, गुड्डू, साहिल सहित बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More