जमशेदपुर।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा उत्पादन एवं मद्य निषेध मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जमशेदपुर प्रवास के दौरान कहा है कि मिथिला समाज के लोगों को भाजपा सांसद द्वारा पिछले दस वर्षों से ठगा जा रहा हैl पूरा मिथिला समाज एकजुट होकर ईडी गठबंधन के पक्ष में मतदान करेगाl वर्तमान भाजपा सांसद के द्वारा मिथिला समाज की बड़ी आबादी को अनदेखा किया गया हैl मिथिला समाज के लोगों ने मंत्री मिथलेश ठाकुर से मांग की है कि इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के जीत के बाद टाटा से जयनगर (भाया दरभंगा ),टाटा से सहरसा, टाटा से भागलपुर ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन किया जाएl वर्तमान में सिर्फ एक ही दिन ट्रेन का परिचालन होता है ल जिसके कारण समाज के लोगों को काफी कठिनाई होती हैl
यहां के सांसद के द्वारा कभी भी क्षेत्र के जनता की सुध नहीं ली गई हैl जनता के सुख-दुख में भी यह कभी शामिल नहीं हुए हैंl अब यहां के लोगों ने जुमला बोलने वाले पार्टी के सांसद को सबक सिखाने का मन बना लिया हैl उद्योग की नगरी कही जाने वाले जमशेदपुर में भी वर्तमान सांसद रोजगार उपलब्ध कराने में सफल नहीं हुएl महंगाई के मुद्दे पर सांसद महोदय का कभी मुंह नहीं खुलताl भाजपा सांसद ने पूरे लोकसभा के सभी धर्म और जाति के मतदाताओं को ठगने का काम किया हैl यहां पर सभी समाज और धर्म के लोग एकजुट होकर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को भारी मतों से विजय बनाएगाl
Comments are closed.