जमशेदपुर) | बहरागोड़ा प्रखंड के पाचांडो गांव के लोगों को अब बिजली की समस्या से राहत मिली है। गांव में लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलकर नया 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगाया गया है। यह कार्य जमशेदपुर के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के प्रयासों और पहल से संभव हो पाया।


दरअसल, गांव में पहले लगा 100 केवीए ट्रांसफार्मर कुछ समय पूर्व जल गया था, जिससे पूरे गांव को बिजली संकट से जूझना पड़ा। इससे ग्रामीणों के दैनिक कार्य, सिंचाई, पढ़ाई-लिखाई और अन्य जरूरतें बुरी तरह प्रभावित हो रही थीं।
READ MORE :Jamshedpur News :CA बनीं रीतराज कौर को CGPC ने किया सम्मानित, समाज में खुशी की लहर
ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सांसद बिद्युत बरण महतो ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर की आपूर्ति तत्काल की जाए। सांसद के इस त्वरित प्रयास के चलते बिजली विभाग ने नई ट्रांसफार्मर इकाई को जल्द से जल्द उपलब्ध कराते हुए उसे स्थापित कर दिया।
नए ट्रांसफार्मर की स्थापना के बाद गांव में बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई है। इससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने सांसद बिद्युत बरण महतो और बिजली विभाग का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि “अब हम निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ ले सकेंगे और अपने कृषि और घरेलू कार्यों को सही ढंग से पूरा कर पाएंगे।”
READ MORE :Jamshedpur News :खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर, स्वर्णरेखा भी पहुंची नजदीक
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सांसद महतो हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता देते हैं और उनकी हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान समय पर करवाते हैं। इस पहल ने न सिर्फ पाचांडो गांव को बिजली संकट से राहत दिलाई, बल्कि आम जनता का प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर विश्वास भी मजबूत किया है। ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि भविष्य में भी इसी तरह जनहित से जुड़े कार्यों में तत्परता दिखाई जाएगी।