शीतला माता मंदिर टुईलाडूंगरी में 9 अप्रैल एकम के दिन प्रज्ज्वलित किए जाएंगे 21ज्योति कलश
जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा स्थापित शीतला माता मंदिर में कल से चैत्र नवरात्रि ज्वारा पूजा का विधिवत शुभारंभ होगा, कल टुईलाडूंगरी, गढ़हाबसा, बागुनहातु, सोनारी, बागबेड़ा, कपाली, उलीडीह, काशीडीह में बिरिह भिगोना के साथ पूजा का विधिवत आरंभ होगा और 9 अप्रैल एकम के दिन ज्योति कलश प्रज्वलित की जाएगी, शीतला माता मंदिर टुईलाडूंगरी के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की छ्तीसगढ़ में माता बमेलश्वरी की पूजन बड़े धूमधाम से नवरात्रि के अवसर पर की जाती है, जमशेदपुर में छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा इस आयोजन को विभिन्न स्थानों पर बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है, दिनेश कुमार ने बताया की टुईलाडूंगरी शीतला माता मंदिर में इस वर्ष 21अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित किए जायेंगे जो 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रज्वलित रहेंगे, और 17 को विधिवत शोभा यात्रा निकाल कर विषर्जित की जाएंगी, दिनेश कुमार ने बताया की इस वर्ष छत्तीसगढ़ से जश गायन मंडली को आमंत्रित किया गया है कल 11 सदस्यीय मंडली ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी और जश गीत और माता के भजन 9 दिनों तक प्रस्तुत करेंगी, साथ ही पंचमी दिवस पर भव्य माता जागरण का भी आयोजन टुईलाडूंगरी में किया जा रहा है जिसमे जमशेदपुर के स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन और झांकी प्रस्तुत किए जायेंगे, छत्तीसगढ़ी समाज की अपनी मान्यता है इस पूजन पर जो भी परिवार यह व्यक्ति तन मन धन से सेवा प्रदान करता है उसको माता का आशीर्वाद प्रदान होता है और उसके परिवार में सुख शांति और समृद्धि कायम रहती है। समाज की महिलाए और युवा साथी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की टुईलाडूंगरी मंदिर में 8 अप्रैल को बिरीह भिगोना संध्या 7 बजे और 9 अप्रैल को संध्या 5.30 बजे ज्योत प्रज्वलित की जाएगी, पूजा की तैयारी को लेकर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार और विद्युत सज्जा की गई है जो लोगो को आकर्षित कर रही है।
Comments are closed.