जमशेदपुर ।
निजी कार्य से राजस्थान जयपुर पहुंचे मनजीत सिंह गिल् जब राजस्थान बीजेपी कार्यालय पहुँच कर प्रभारी महेश कुमार शर्मा जी से शिष्टाचार मुलाकात की तो मनजीत गिल् ने कार्यालय प्रभारी महेश कुमार शर्मा जी को फूलों का गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया उसी क्रम में महेश कुमार शर्मा जी ने भी मनजीत गिल् को राजस्थान भारतीय जनता पार्टी का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया दोनों नेताओं में संगठन पर चर्चा हुई झारखंड के संगठन विषय पर बात हुई मनजीत गिल् ने महेश कुमार शर्मा जी को द्वारा सम्मान देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया
Comments are closed.