
जमशेदपुर। जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) सोसाइटी द्वारा डोबो स्थित गुप्ता फॉर्म हाउस में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने अपने परिवारों के साथ इस खास मौके का आनंद लिया। आयोजन में रंगों और खुशियों के भरपूर माहौल में सबने विभिन्न खेलों और डीजे का आनंद लिया। साथ ही कार्यक्रम में सभी ने लजीज व्यंजनों का स्वाद भी लिया। इसके आयोजन में सीए रमाकांत गुप्ता का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास, उपाध्यक्ष सीए सुगम सरायवाला, सचिव सीए आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए विनीत मेहता, पूर्व अध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम में बिशन अग्रवाल, जगदीश खंडेलवाल, किशन चौधरी, सुशील खोवाला, सरोज कांत झा, शिशिर मिश्रा, राकेश रोशन झा, रवि गुप्ता, उमंग अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, धीरज प्रसाद आदि ने अपने परिवार के साथ शिरकत की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सीए रवि गुप्ता ने दी।