Jamshedpur News :गोपाल मैदान में इस वर्ष भी नही लगेगा टुसु मेला झारखंडवासी एकता मंच की बैठक में लिया गया निर्णय
गोपाल मैदान में इस वर्ष भी नही लगेगा टुसु मेल
झारखंडवासी एकता मंच की बैठक में लिया गया निर्णय
जमशेदपुर : झारखंडवासी एकता मंच की बैठक सोनारी रिवर मीट रोड स्थित शहीद निर्मल भवन में मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मंच के संयोजक सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर सर्वप्रथम मंच के सह संयोजक ईचागढ़ के पूर्व विधायक स्व. साधुचरण महतो के निधन पर शोक जताया गया तथा सभी सदस्यों में 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना भगवान से की. तत्पश्चात मंच द्वारा प्रतिवर्ष बिस्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित होनेवाले विराट टुसु मेला के संदर्भ में चर्चा हुई.
बैठक में मुख्य संयोजक आस्तिक महतो तथा संयोजक विद्युत वरण महतो ने सभी के समक्ष वर्तमान कोरोना वायरस की भयावहता तथा इससे बचने के हरसंभव उपायों पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने सभी के सुझाव सुनने के बाद इस बार भी गोपाल मैदान में 21 जनवरी, 2022 को होनेवाले टुसु मेला को रद्द करने की घोषणा की. आस्तिक महतो तथा विद्युत महतो ने कहा कि वर्तमान समय में हमें इस महामारी से बचकर रहना पहली प्राथमिकता है, क्योंकि मैदान में लाखों लोगों की भीड़ होती है. इसलिए मंच अपना सामाजिक दायित्व तथा सरकारी गाइडलाइन मानते हुए इस वर्ष भी उक्त आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है. ज्ञात हो कि मंच द्वारा गत वर्ष 2021 में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन को रद्द कर दिया गया था. सभी ने एक स्वर से आगामी वर्ष सब कुछ ठीक-ठाक रहने पर भव्य तरीके से टुसू मेला आयोजित करने का निर्णय लिया. बैठक में फणीन्द्र महतो, बबलू महतो, सुखदेव महतो, अनंत प्रधान, चुनका मार्डी, माकड़ महतो, सचिन महतो, करमु हांसदा, शक्ति नायक, कमल महतो, विजय महतो, जसवंत महतो, संजीव कुमार, श्रीनिवास राव, जगदीश राव, अशोक महतो, राजू बाबा सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
Comments are closed.