JAMSHEDPUR NEWS :बच्चों को दें धर्म की शिक्षा – आचार्य बाँकेबिहारी गोस्वामी
अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित भागवत का तृतीय दिवस
जमशेदपुर।
कथा के तीसरे दिन आचार्य श्री बांकेबिहारी गोस्वामी ने भगवान् श्री धरुव चरित्र की कथा अत्यंत विस्तार से कही. उन्होंने राजा व गुरु के द्वारा अपनी प्रजा व शिष्यों को धर्म की शिक्षा आवश्यक रूप से दिये जाने का महत्व बतलाया. ऐसा नहीं करने पर इस संबंध में होने वाले नुकसान की भी चर्चा की. आचार्य श्री ने कहा कि धर्म की नींव बचपन में डाली जा सकती है. हर माता पिता को चाहिए कि अपनी संतानों को निश्चित रूप से धर्म की शिक्षा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा जितनी आवश्यक है, उतना ही आवश्यक है कि उन्हें मंदिर दर्शन और पूजा करनी भी सिखायी जाए. बच्चों को धार्मिक सहिष्णुता का महत्व समझाएं. उन्हें धर्म के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ, धार्मिक संस्कारों का भी ज्ञान दें.बच्चों को धार्मिक ग्रंथों की जानकारी दें और उनका सार समझाएं. अपने विद्वता पूर्ण उदबोधन में आचार्य श्री बांकेबिहारी गोस्वामी जी ने व्यासपीठ से अनेकों एतिहासिक धार्मिक प्रसंगों का वर्णन किया. आज की कथा प्रसंग के अंतर्गत भरत, अजामील की कथा, नरसिंह अवतार, हिरण्यकश्यप युद्ध एवं भक्त प्रहलाद की रक्षा का मार्मिक वर्णन किया. इस अवसर पर भगवान श्री नृसिंह अवतार की जीवंत झांकी भी प्रस्तुत की गयी.
भजन संध्या का हुआ आयोजन
कथा विश्राम के पश्चात रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भजन कलाकारों ने प्रस्तुति दी. श्याम बाबा, राणी सती दादी, हनुमान जी और कृष्ण के भजनों को सुनकर श्रोता झूम उठे. भजन गायकों में लिप्पू शर्मा, उमेश खीरवाल, भटली परिवार, राणी सती सत्संग समिति, बैजू शर्मा, मनीष केडिया, गोविंद भारद्वाज, अनिल रिंगसिया ने दिव्य भजन गाकर शमां बांध दिया.
इनकी रही उपस्थिति –
संतोष खेतान, महावीर अग्रवाल, दिलीप गोयल, संतोष अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, आनंद हरनाथका, ओमप्रकाश रिंगसिया, जयश्री गोयल, किशन संघी, बजरंग लाल अग्रवाल, दीपक पारीक, अशोक चौधरी, कमल किशोर अग्रवाल, सांवर लाल शर्मा, रामेश्वर लाल भालोटिया, मनोज गोयल, अंकित अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया, ललित डांगा, गगन रुस्तगी, संजय अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अरुण अग्रवाल रामूका, मनीष केडिया, अनिल रिंगसिया.