Jamshedpur News:डीसी अनन्या मित्तल के नेतृत्व में जमशेदपुर के स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने की कवायद तेज
डीसी अनन्या मित्तल के नेतृत्व में जमशेदपुर के स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने की कवायद तेज, जेएनसी और टाटा स्टील यूआईसीएल की अपील, डोर टू डोर कचरा उठाव में करें सहयोग,कचरा उठाव की गाड़ियां न आएं तो इन नंबरों पर करें सूचित, कई बस्तियों में चला जागरुकता अभियान
Anni Amrita
अन्नी अमृता
जमशेदपुर.
पिछली बार स्वच्छता रैंकिंग में जमशेदपुर शहर के 43वें स्थान पर खिसक जाने को लेकर जमशेदपुर प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.सोशल मीडिया में गंदगी को लेकर की जा रही शिकायतों को लेकर डीसी अनन्या मित्तल काफी गंभीर हैं.शिकायत मिलते ही वे उसे जेएनसी को भेजकर जल्द निपटारा के निर्देश दे रहे हैं.जेएनसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने स्वच्छता रैंकिंग सुधारने की दिशा में पहल शुरु कर दी है.पिछले दिनों उन्होंने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क को बताया था कि लोगों को जागरुक करने के लिए बस्तियों में अभियान चलाया जाएगा, साथ ही कहां कचरा उठाव नहीं हो रहा, उसका सर्वे किया जाएगा.मिली जानकारी के अनुसार सर्वे का काम शुरु हो चुका है.वहीं, सिटी मैनेजर रवि भारती और अन्य के नेतृत्व में सोनारी के निर्मल नगर, तिलू बस्ती और अन्य बस्तियों में डोर टू डोर कचरा उठाव के प्रति माइक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया.इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे कचरा उठाव में सहयोग करें.साथ ही, अगर कचरा उठाव के लिए गाड़ियां न आएं या किसी क्षेत्र विशेष में लोग कचरा जमा कर रहे हों, तो उसकी सूचना जेएनसी से जुड़े इन नंबरों पर दें–
–9135437597
—7004649080
जेएनसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है–”
शहर की साफ -सफाई में नैतिक जिम्मेदारी एवं भागीदारी प्रत्येक शहरवासियों की है. इसे प्राथमिकता के साथ कर्तव्य निर्वाहन करना जरूरी है. कचरा इधर -उधर फेंकने से बचें और घर घर कचरा उठाने के लिए प्रयुक्त वाहनों में ही डालें.”
उधर टाटा स्टील यूआईसीएल की ओर से भी लोगों से सहयोग की अपील की गई है.साथ ही कहीं अगर डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं हो रहा हो तो सहयोग के नंबर या जिम्मेदार नागरिक ऐप पर सूचित करने की बात कही गई है.
पिछले दिनों ट्विटर पर बिष्टुपुर पार्क प्लाजा के पीछे की गली में कचरे के ढेर की तस्वीरें ट्वीट होने और बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क में खबर प्रकाशित होने पर डीसी अनन्या मित्तल ने संज्ञान लिया और जेएनसी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.जेएनसी की तरफ से टाटा स्टील यूआईसीएल (जुस्को) को सूचित करने पर जुस्को ने दो चरणों में इसकी सफाई करवा दी.पहले चरण में कूड़े को हटाया गया और दूसरे चरण में सीमेंट के कचरे को हटाकर साफ -सफाई की गई.
इस बाबत टाटा स्टील यूआईसीएल की ओर से बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क को यह जानकारी दी गई कि कई लोग डोर टू डोर कचरा उठाव में सहयोग नहीं करते हैं.इस बात की बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की टीम ने पड़ताल की तो पाया कि बी एस पार्क प्लाजा के पीछे की गली में कई लोग और संस्थान कचरा डाल देते हैं, जबकि उस क्षेत्र में रोजाना डोर टू डोर कचरे का उठाव होता है, जिसका ज्यादातर लोग सहयोग करते हैं.पर, कुछ लोगों और संस्थानों की वजह से सबको कष्ट उठाना पड़ता है.जब बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की टीम पहुंची तो अपनी आंखों से देखा कि कैसे एक भिखारी महिला को लोगों ने कचरा थमा दिया था, जिसे वह उसी स्थल पर फेंक आई जहां टाटा स्टील यूआईसीएल (जुस्को) की ओर से साफ करवाया गया था.यानि यह सिलसिला चलता रहता है.
सामाजिक कार्यकर्ताओं की राय है कि जेएनसी और टाटा स्टील यूआईसीएल निगरानी का एक सिस्टम विकसित करे जिसके तहत सहयोग करनेवालों को सम्मान मिले और जो लोग डोर टू डोर कचरा उठाव में सहयोग न करें उन पर जुर्माना लगे..लोग जिम्मेदार बनें, सिर्फ ऐसा कह देने से सिस्टम नहीं विकसित होगा..कुछ लोग जागरुकता से समझेंगे तो कुछ जुर्माने से.
Comments are closed.