Jamshedpur News:लोयोला स्कूल के ग्रेजुएशन नाइट में बच्चों ने जमाया रंग,
लोयोला स्कूल के ग्रेजुएशन नाइट में बच्चों ने जमाया रंग, आर्यन मिश्रा को मिला 'द लोयोला अवार्ड, सामाजिक सक्रियता और एकेडमिक प्रदर्शन में भी छात्र-छात्राओं को अलग अलग केटेगरी में मिले अवार्ड

जमशेदपुर.
लोयोला स्कूल में ग्रेजुएशन नाइट धूमधाम से संपन्न हो गया.बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम से रंग जमा दिया.प्राचार्य फादर विनोद और उप प्राचार्या जयंती शेषाद्रि ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं.
हर साल की तरह अलग-अलग केटेगरी में छात्र छात्राओं को अवार्ड दिए गए.एकेडमिक एक्सीलेंस (शैक्षणिक उत्कृष्टता) व अन्य स्कूली गतिविधियों में बेहतर भागेदारी के लिए आर्यन मिश्रा को ‘द लोयोला अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.
सोशल सर्विस में उल्लेखनीय कार्य के लिए सिजुती बोस को AIWC अवार्ड दिया गया.
इसके अलावा निम्नलिखित कैटेगरियों में इन बच्चों को अवार्ड दिए गए—

—द अचीवमेंट अवार्ड (तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन हेतु)–प्रगति गुप्ता
—द विनीत सोनी मेमोरियल अवार्ड (खुशमिजाजी और उत्साह से लबरेज होने को लेकर)– सृष्टि मुर्मू
—द एलेंन्चरी अवार्ड(दूसरों की मदद में तत्पर होने के लिए)–सादिया जरीन
—द ज्ञानप्रकाश ट्राॅफी(ऑलराउंडर होने को लिए सीनियर छात्रा को दिया जाने वाला)—वरीजा उपाध्याय
—टी ए गब्बा अवार्ड (अपने सिद्धांत पर अडिग होने के लिए)—रितिक कुमार
—द भट्टाचार्या परसूट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड (अच्छे व्यवहार,अच्छे शैक्षणिक प्रदर्शन व अच्छी उपस्थिति के लिए)–शौर्या विजय सिन्हा
Comments are closed.