अमृतसर। शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी का प्रकाश दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रंगरेटा महासभा के बैनर तले सैकड़ों श्रद्धालु नगर कीर्तन में शामिल हुए।
नगर कीर्तन की शुरुआत स्वर्ण मंदिर में आयोजित दो दिवसीय अखंड पाठ के भोग के बाद हुई। गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी, पांच प्यारे और पांच निशानची की अगुवाई में बैंड पार्टी एवं गतका पार्टी के साथ नगर कीर्तन निकाला गया। यह नगर कीर्तन स्वर्ण मंदिर से प्रारंभ होकर सुलतानपुर लोधी गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ।
सुबह गुरु का बाग गुरुद्वारा में अखंड साहिब के भोग उपरांत बेर साहिब गुरुद्वारा के दीवान हॉल में बाबा जीवन सिंह जी के जीवन और शहादत पर टाडि जत्था कथा वाचक एवं कई विद्वानों ने संगत को जानकारी दी।
इस अवसर पर जसवंत सिंह कार सेवा वाले ने संगत से अपील की कि 5 सितंबर को बाबा जी के जन्मदिवस पर अपने-अपने घरों में दीपमाला करें और लड्डू बांटकर खुशियां मनाएं।
कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु उपस्थित थे। पंजाब के अलग-अलग जिलों से भी बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया। इस अवसर पर रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह, सुखदेव सिंह मिट्ठू, अमित सिंह, जसबीर सिंह, पादरी बलबीर सिंह, मलकीत सिंह समेत बड़ी संख्या में महिला और बच्चे मौजूद रहे।

