

सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी के शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी द्वारा कीताडीह पंचायत भवन में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए। इसमें शहर के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 10 ऐसे रक्तदाता भी शामिल हुए जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। महिला रक्तदाता स्वेता झा ने अपनी बेटी के जनमदिन पर रक्तदान किया। तीन महिला रक्तदाता ने रक्तदान देकर महिलाओं को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी कोर्ट का विधायक संजीव सरदार, पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ,प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, सचिव विकास श्रीवास्तव, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के डायरेक्टर अरिजीत सरकार मानिक मलिक अतिथि के रूप में शामिल हुए। मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि रक्तदान करने के प्रति जमशेदपुर शहर की पूरे भारत में एक अलग पहचान है। यहां कभी भी किसी भी मरीज को रक्त की कमी नहीं हुई। ऐसा तब है जब शहर में रक्तदान करने योग्य व्यक्तियों में महज एक प्रतिशत ही लोग रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अन्य लोगों में भी जागरूकता आए और रक्तदान करें, तो रक्त की न तो कमी होगी और न ही रक्त रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ेगी। पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता । उन्होंने शहर के उन तमाम सामाजिक संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया जो रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। कार्यक्रम में संस्था की ओर से सचिव स्मिता कुमारी,प्रभात कुमार, देवेंद्र सिंह, संतोष चौबे,, स्वास्तिक ,संतोष,मनोज,मंगल, अभिषेक,उमा,धन्यजय,आदर्श व युवराज अन्य मौजूद रहे।
Comments are closed.