JAMSHEDPUR -झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने परिसदन में बैठक कर विकास योजनाओं के अधतन स्थिति की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

209
AD POST

 

झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति माननीय विधायक श्री दीपक बिरूआ, सदस्य माननीय विधायक श्री लंबोदर महतो ने परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के आलोक में संबंधित विभाग के तहत पिछले तीन वर्षों के दौरान क्रियान्वित विविध योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। मौके पर योजनाओं के प्राक्कलन एवं खर्च का ब्योरा, उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर समिति के सभापति श्री दीपक बिरूवा एवं सदस्य श्री लंबोदर महतो ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

AD POST

प्राक्कलन समिति द्वारा रविवार 26 सितंबर को जिले में क्रियान्वित कुछ योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा । समिति द्वारा उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त एवं निदेशक एनईपी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है जो जिले में क्रियान्वित योजनाओं एवं पूर्ण योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर समिति को प्रगति प्रतिवेदन सौंपेगी ।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन, पथ प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, श्रम अधीक्षक, नगर निकाय के पदाधिकारी सहित जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More