JAMSHEDPUR -जुस्को एवम दोस्त एनिमल्स वेलफेयर द्वारा वर्ल्ड रेबीज डे में किया गेया 50 श्वानों और बिल्लियों का निःशुल्क एन्टी रेबीज टीकाकरण।

जमशेदपुर।

आज वर्ल्ड रेबीज डे के मौके पर जुस्को एवम दोस्त एनिमल्स वेलफेयर की ओर से संयुक्त रूप से 50 श्वानों एवम बिल्लियों का निःशुल्क एन्टी रेबीज टीकाकरण जुस्को वेटेरिनरी हॉस्पिटल साकची में किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ सतीश राघोरते ने बताया कि रेबीज बहुत ही जानलेवा बीमारी है और इससे जानवर और मनुष्य दोनों को खतरा होता है। इसीलिए टीकाकरण बहुत ही ज़रूरी है । इस मौके पर आकाश दडे, निखिल महतो, विवेक दरिहरे, पुरुषोत्तम सिंह, ढुलू महतो , गौतम मल्लिक, रीमा दास आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.