जमशेदपुर।
जमशेदपुर के कालीमाटी रोड स्थित साउथ इण्डियन बैक मेें अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही अचानक आग लगने से बैक के उपकरण को काफी नुकसान हुआ।उधर आग पर काबू पाने के लिए दो दो दमकल घटना स्थल पहुंची है।फिलहाल पूरा बैंक में धुआं होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार दोपहर मे बैंक के गेट पर लगा सायरन अचानक बजने लगा है ।उसके बाद बैंक मे मौजूद सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को बाहर निकाला गया । वही फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। एक दमकल के आने के बाद भी बढती धुंआ के कारण आग में काबू नही पाया सके।उसके बाद दुसरे दमकल को बुलाया गया।काफी अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
वही बैंक मैनेजर ने शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है।फिलहाल आग कैसे लगा है इस की जांच जा रही है।उन्होने बताया कि बैक में रखे रूपया और गोल्ड पूरी तरह सुरक्षित है। नुकसान कितना हुआ है।इसका आकलन आग पर काबू पाने के बाद किया जाएगा।
Comments are closed.