
JAMSHEDPUR।
गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो द्वारा आयोजित मुफ्त नेत्र जांच शिविर में 129 लोगों आंखों की जांच की गयी। रविवार को पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गुरुद्वारा परिसर में लगाये गए शिविर में नेत्र जांच कर्ताओं ने 30 लोगो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
चिन्हित किये गए लोगों का मंगलवार 31 अगस्त को पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन उपरांत चश्मा भी मुफ्त दिया जाएगा।
गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि जनहित को समर्पित इसी तरह के शिविर आगे भी लगाए जाएंगे। महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने कहा कि शिविर के दौरान कोरोना दिशानिर्देश का पूरी तरह से पालन किया गया। पूर्णिमा नेत्रालय की चार-सदस्यीय टीम में प्रिया सिंह, शाबिर शेख, संदीप कर व काकोली चक्रवर्ती के अलावा गुरुद्वारा कमिटी की ओर से सुखवंत सिंह सुक्खू, इकबाल सिंह, हीरा सिंह, हरविंदर सिंह समेत अन्य के सहयोग से एक-दिवसीय शिविर सफल हुआ।
Comments are closed.