JAMSHEDPUR -महिला के इलाज में लापरवाही पर एमजीएम अस्पताल अधीक्षक से मिला सामाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल

86
AD POST
जमशेदपुर ः एमजीएम अस्पताल में भर्ती गदड़ा की महिला के इलाज में लापरवाही बरते जाने के मामले में शुक्रवार को सामाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधमंडल  अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधमंडल ने उन्हें वस्तूस्थिति से अवगत कराया. पूरी जानकारी लेने के बाद अधीक्षक स्वयं. इमरजेंसी वार्ड में गए तथा महिला का देखा. इस दौरान उन्होंने वहां कार्यरत चिकित्सकों  एवं स्वास्थ्यकर्मियों से अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने तथा मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया.  ज्ञातव्य हो कि मालती रानी दास नामक महिला को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में कराया गया. जांच में यह बात स्पष्ट हुई कि उसके फेफड़े में पानी जमा है. जिसके चलते उसे तकलीफ है. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विक्रम मुर्मू ने अधीक्षक को इलाज से अवगत कराया तथा कहा कि महिला की स्थित पहले से काफी बेहतर है. अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि किसी भी मरीज के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा. साथ ही कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी. प्रतिनिधि मंडल में राजेश सामंत, भूपति सरदार, छोटे सरदार, सुधाकर लोहरा, सोनू श्रीवास्तव, मंगल शर्मा, राजकुमार महतो आदि शामिल थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More