JAMSHEDPUR- सी पी समिति मध्य विद्यालय के नई प्रबंधन समिति का शपथ सह पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

284

● नई सोच को विकसित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ शैक्षणिक माहौल का निर्माण करना है- दिनेश कुमार

JAMSHEDPUR।

गोलमुरी केबुलबस्ती में स्थापित सी पी समिति मध्य विद्यालय की नई प्रबंधन समिति के शपथ सह पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने की, कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, संरक्षक विश्वनाथ कौशल, निवर्तमान अध्यक्ष सह संरक्षक खेमलाल चौधरी और चुनाव संयोजक ललित कुमार चौधरी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित, वंदना एवं पूजन कर किया। विश्वनाथ कौशल,खेमलाल चौधरी, ललित कुमार चौधरी ने सर्व प्रथम दिनेश कुमार जी को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र दे कर सम्मनित किया, उसके बाद बारी बारी से सभी पदाधिकारियों एवं नव मनोनीत कार्यकारणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। निवर्तमान अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यायल में मैंने जीवन के बहुमूल्य 25 वर्ष दिए है और समाज के लोगो के सहयोग से विधलाय को छत्तीसगढी समाज का एक मजबूत स्तम्भ के रूप में स्थापित किया है। नव मनोनीत अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में नई सोच को विकसित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ शैक्षणिक माहौल का निर्माण करना प्राथमिता होगी साथ ही समाज के महिलाओ और युवाओ को जागरूक करना है ताकि समाज की जो धरोहर है उसके प्रति लोगो की सोच विकसित हो और स्नेह जागृत हो, साथ ही किस प्रारूप के तहत आने वाले समय मे कार्य करेगी कमिटी उसके ढांचे को भी सभी के समक्ष रखने का कार्य किया गया ,आज के कार्यक्रम का संचालन महासचिव परमानंद कौशल ने किया, कार्यक्रम में रिटायर्ड शिक्षिका बेदुबाई, विश्वनाथ कौशल, ललित कुमार चौधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका के सरस्वती, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र लाल और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल की प्रधानाध्यापक संगीता श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे, धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव चंद्रिका निषाद ने दिया।

शपथ लेने वाले प्रबंधन समिति के सदस्य–

संरक्षक- खेमलाल चौधरी, विश्वनाथ कौशल

सलाहकार सदस्य- बहार लाल साहू, मनीलाल साहू, लखनलाल साहू, रविशंकर दुबे, ललित कुमार चौधरी, तुलसी निषाद, गोविंद सिन्हा, जीवन लाल साहू

अध्यक्ष- दिनेश कुमार

उपाध्यक्ष- रामनरेश साहू, जगदेव साहू, मोहन कुमार, सालिक दास देवांगन, देवनारायण साहू

महासचिव- परमानन्द कौशल

सचिव- मोहन कुमार साहू

विद्यालय सचिव- बिरेन्द्र कुमार

सह सचिव- चंद्रिका निषाद, रेमन कुमार, उत्तम कुमार चौधरी, ओमप्रकाश साहू

कोषाध्यक्ष- संतोष कुमार

अंकेक्षक- राकेश साहू

कार्यकारिणी सदस्य- अशोक सिंह, चंदनदास मानिकपुरी, रूपचंद देवांगन, कामेश्वर साहू, गिरधारी साहू, शिवकुमार सिन्हा, त्रिवेणी कुमार, लालूराम साहू, बिरेन्द्र दास, आकाश साहू, भरत लाल, दिनेश कुमार सोनू, छगनलाल साहू, धनेश्वर प्रसाद, टीकाराम साहू, बृज लाल, जगत नारायण प्रसाद, नारयण सिरदार, खेमलाल साहू।

को शपथ के बाद प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

निवर्तमान अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार को बही खाता तथ स्कूल की चाभी और आवश्यक चीजें सौप कर पदभार ग्रहण कराया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवकी साहू,शीलू साहू, मंजू साहू, सोनिया साहू, सरस्वती देवी, विमला देवी, फुलेश्वरी देवी, नेहा साहू, जमुना देवी आदि सैकड़ो की संख्या में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More