JAMSHEDPUR-मानगो मंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई; त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग उठी ।

JAMSHEDPUR।

भारतीय जनतंत्र मोर्चा मानगो मंडल के अध्यक्ष कन्हैया ओझा की अध्यक्षता में महामंत्री प्रमोद सिंह मल्लू जी के पारसनगर स्थित आवास में मानगो की जन समस्या को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा ने कहा कि हिंदू समाज के महतवपूण पर्व-त्योहार नजदीक है और क्षेत्र में बिजली,पानी, स्वच्छता सहित अन्य जनसमस्यों का अंबार लगा हुआ है । आए दिन विभिन्न मोहल्लो से साफ सफाई, कचड़ा उठाव, नियमित पेयजल आपूर्ति सहीत अन्य मुलभुत समस्याओं के बारे में शिकायत प्राप्त होती है। उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा की मानगो नगर निगम से मांग करेंगे की समस्याओं का निदान त्वरित गति में करना सुनिश्चित करे । बैठक में मानगो मंडल के द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया की मानगो मंडल अंतर्गत जितने भी वार्ड गठित किए गए है उन सभी वार्डों में नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड प्रभारी की घोषणा आगामी सप्ताह में की जाएगी । इस बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता जीतू पांडे , महामंत्री नीरज साहू, कोषाध्य संजय कुमार पांडे, सोशल मीडिया प्रभारी शशि गुप्ता, सह सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार , रमेश शर्मा, रमेश साव, शिव शेखर दुबे , लवकांत ,विकास सिंह एवम अन्य सदस्य शामिल हुए।
Comments are closed.