Jamshedpur Bagbera Chhath Puja News- श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति ने सांसद विद्युतवरण महतो एवं जिला प्रशासन जमशेदपुर को दिया धन्यवाद
जमशेदपुर।
आस्था का महापर्व छठ व्रत को मात्र 1 दिन बचे थे और नदी में पानी का स्तर बहुत ही नीचे चले गया था जिसके कारण नदियों में गंदगी का अंबार एवं पानी में दुरगंध हो रही थी ऐसे में छठ वर्तधारियो को असुविधा हो रही थी वर्तधारिया एवम श्रद्धालु की असुविधा को देखते हुए श्री श्री महाकालेश्वर समिति जुगसलाई ने झारखंड के जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो जी एवं जमशेदपुर के युवा उपायुक्त सूरज कुमार जी से नदी में जल छुड़वाने का आग्रह किया था समिति के आग्रह को एवम छठ व्रत धारियों के परेशानी को देखते हुए सांसद विद्युत वरण महतो जी एवम उपायुक्त महोदय ने बायंगबिल डैम से बात कर पानी खुलवाया जिससे कि नदियों में पानी आ गया अब छठ वर्ती बहते हुए पानी में सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर अपना व्रत करेंगे श्री श्री महाकालेश्वर समिति के सभी सदस्य एवं जुगसलाई बागबेरा और आसपास के सभी श्रद्धालु व्रत धारी जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो जी का एवं जमशेदपुर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता है
Comments are closed.