कॉमन मैन था, कॉमन मैन रहूँगा: रघुवर दास
जमशेदपुर।
बुधवार, जमशेदपुर: बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। मौका था नववर्ष के पहले दिन का जहाँ जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन व कॉरपोरेट जगत के लोग अपने लोकप्रिय नेता को नववर्ष की शुभकामनाएं व्यक्त करने पहुंचे थे। श्री दास ने सुबह भालूबासा स्थित शीतला माता मंदिर व सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात दिन की शुरुआत की व सभी से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए उपस्थितजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, इस दौरान कार्यकर्ताओं से मिल उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि नए वर्ष में नए संकल्प के साथ आगे बढ़ना है, राजनीतिक व सामान्य जीवन में उतार चढ़ाव होते रहते हैं, ऐसी परिस्थितियों से घबराने व निराश होने के बजाय संयमित रहकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना ही जीवन है। श्री दास ने कहा कि सांगठनिक कार्य व जनता के बीच पार्टी की गतिविधियों जारी रहेगी, विकास कार्यों पर पार्टी हमेशा गंभीर रहेगी।
कॉमन मैन था, आज भी कॉमन मैन हूँ : दोपहर तक मुलाकातों के दौर में दर्जनों कार्यकर्ता व आमजन अपने नेता के समक्ष भावुक दिखे, लोगों ने कहा कि आज भी आप हमारे सीएम हैं, और हमेशा दिलों में उसी स्थान पर रहेंगे। इसके जवाब में श्री दास ने कहा कि मैं कल भी सीएम था, आज भी सीएम हूँ, सीएम मतलब कॉमन मैन। कार्यकर्ताओं से कहा कि नववर्ष सपरिवार मनाएं, और साल के पहले दिन का सपरिवार आनंद लें।
2020 में पार्टी बनेगी मजबूत: पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि 2020 में संगठन मजबूत होकर सामने आएगी, भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र के मुद्दों व समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते रहेंगे। पार्टी, राज्य सरकार के गलत नीतियों व निर्णय का मुखर होकर विरोध करेगी। उन्होंने नववर्ष पर नए सरकार को शुभकामनाएं दी, कहा कि नई सरकार राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के उम्मीदों को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करें।
इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, कुलवंत सिंह बंटी, चंद्रशेखर मिश्रा, हलधर नारायण शाह, विकास सिंह, संजीव सिंह, गुंजन यादव, अप्पा राव, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा, पप्पू मिश्रा, दीपक झा, रमेश नाग, श्रीराम प्रसाद, ध्रुव मिश्रा, संतोष ठाकुर, अशोक सामंत, बंटी अग्रवाल, उमेश पांडेय, प्रेम झा, ऋषव सिंह, दीपक प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, बच्चाबाबू शर्मा, रामबिलास शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.