

संवाददाता.जमशेदपुर ,11 जुलाई
मुसाबनी की प्रखण्ड प्रमुख रूपाली सवैया के घर मे यूसिल द्वारा सप्लाई किया गया पानी मे कीड़ा निकलने पर प्रखण्ड प्रमुख यूसिल प्रबंधन पर जमकर भड़की प्रमुख ने कहा कहा की जब पीने के पानी के विषय मे हमेशा सुनती थी की पानी मे कीड़ा निकल रहा है परंतु आज जब मैंने अपने घर मे पानी मे कीड़ा देखा तो मुझे घिन आने लगी और मानसिक परेशानी हुई और इसमे यूसिल प्रबंधन की घोर लापरवाही झलकती है एवं जो प्रबंधन लोगो के जीवन का सबसे जरूरी पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं कर पा रहा है यह बहुत शर्म की बात है अगर प्रबंधन जल्द से जल्द इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो इसकी शिकायत जिला प्रशाशन से की जाएगी और जरूरत पड़ने पर जन आंदोलन भी किया जाएगा बता दे की प्रबंधन पानी को कीड़ा मुक्त करने के लिए प्रयासरत है परंतु अभी तक उसे कामयाबी नहीं मिल पायी है एवं इसपर यूसिल सीएमडी भी काफी गंभीर है ।
Comments are closed.