,जमशेदपुर,11 जुलाई
चीन में रमजान के पांबदी पर जमशेदपुर के समाजिक संस्था साहस युथ फ्रंट ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फुंका।और चीन सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।साहस युथ फ्रट के अघ्यक्ष उमर खान ने कहा कि विगत एक सप्ताह से मिडीया के माध्यम से पता चल रहा था चीन के सरकारी कार्यलयो नें कार्य करने वाले लोग और स्कुल और कॉलेजो मे काम करनेवाले छात्र छात्राओ को पवित्र रमजान के माह मे रोजा रखने से मना कर दिया गया है ।चीन सरकार के द्वारा मुसलमानो के धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने का काम किया हैं.उमर खान ने कहा कि पुरे विश्व में ऐसा कानुन नही है कि कोई भी देश किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाये।चीन सरकार के द्वारा एक सोची समझी साजीश के द्वारा ऐसा काम किया जा रहा हैं.और इसका साहस युथ फ्रंट विरोध करती है।और इसी विरोध के स्वरुप चीन के राष्ट्रपति का पुतला फुंका गया। उन्होने कहा कि इस मामले में देश के प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करे ताकि चीन के मुसलमानो को न्याय मिल सके।इस दौरान शहर के कई मुसलमान मौजुद थे।
Comments are closed.