संवाददाता,जमशेदपुर ,11 जुलाई
जादूगोड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय – एक मे शुक्रवार को विज्ञान सह एसएसटी एवं गणित का प्रदर्शनी का उदघाटन यूसिल के अधिकारी कान्द्रा माहली और पिनाकी रॉय ने किया , मौके पर 6 से 12 क्लास तक के कुल 300 बच्चो ने एक से बढ़कर एक माडल बना कर अपना हुनर का प्रदर्शन किया , निर्णायक मंडली द्वारा चयनित प्रदर्शनी को इंदोर भेजा जाएगा जहां केंद्रीय विद्यालयो के 32 स्कूलो से चयनित प्रदर्शनी को प्रदर्शन के रूप मे रखा जाएगा एवं सबसे बेहतर प्रदर्शनी को पुरुषकार देकर सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर स्क्कोल के शिक्षको मे बीएस राव , जीपी मीना, टीडी प्रधान , एके मिश्रा , पीके हेस्स , नीता साहा , काकुली पॉल , एपी मण्डल , आदि शिक्षक मौजूद थे ।
शुक्रवार शाम को इसी प्रदर्शनी का प्रदर्शन अभिभावकों के बीच हुआ जिसमे सेकड़ों अभिभावकों ने बच्चो की प्रतिभा देखि औइर उनका होंसला अफजाई किया ।
विद्यालय के शिक्षको ने बताया की निर्णायक मंडली द्वारा प्रत्येक विषय से एक प्रदर्शनी को शामिल किया जाएगा और चयनित प्रदर्शनी को एईईएस प्रतियोगिता मे शामिल होंने के लिए इंदोर भेजा जाएगा ।
Comments are closed.