जमशेदपुर: भाजयुमो प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी ने सोशल मीडिया पर विपक्षी पार्टीयों के भ्रामक प्रचार का जवाब देने व भाजपा सरकार की उपलब्धि को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने हेतु जमशेदपुर महानगर के चारों विधानसभा सीटों पर संयोजक एवं सह संयोजकों की सूची जारी की है। सोमवार को बिस्टुपुर में सम्पन्न हुए बैठक में राहुल अवस्थी ने जमशेदपुर पश्चिमी, जमशेदपुर पूर्वी, जुगसलाई एवं पोटका विधानसभा के लिए नवनियुक्त संयोजकों व सह संयोजकों की बैठक ली। श्री अवस्थी ने बताया कि चुनावी दिनों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा भ्रामक एवं मनगढ़ंत बातें सोशल मीडिया पर फैलाई जाती है। विपक्ष के पास जनता के सरोकार वाले मुद्दों की कमी है, ऐसी स्थिति में फेक आईडी से बार-बार लगातार झूठी अफ़वाह व भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया पर कई दिनों तक तैरती रहती है। भाजयुमो के सोशल मीडिया वारियर्स ऐसे भ्रम व भय वाली राजनीति के जवाब में सही तथ्य एवं सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे। उन्होंने सभी संयोजकों व सह संयोजकों को निष्ठापूर्वक संगठन द्वारा दिए गए दायित्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधानसभा वार जारी की गई सूची में शामिल नाम हैं:
पश्चिमी विधानसभा
संयोजक: कौस्तव राय, सह संयोजक: सागर सोनकर, विवेक केसरी
पूर्वी विधानसभा
संयोजक: इंदरजीत सिंह, सह संयोजक: निर्मल गोप, इक़बाल सिंह
जुगसलाई विधानसभा
संयोजक: प्रभाकर कुमार प्रसाद
सह संयोजक: आयुष शर्मा, रितेश साहू
पोटका विधानसभा
संयोजक: राजकुमार प्रसाद, सह संयोजक: यदुपति गोप, महावीर महतो
Comments are closed.