जमशेदपुर।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्यशी सरयू राय को आम लोगों के साथ ही विभिन्न समाज एवं संगठनों का भी भारी समर्थन मिल रहा है। आज राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की अध्यक्ष सुनीता जायसवाल ने साकची जयसवाल भवन में आयोजित एक बैठक में घोषणा की कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन समेत समाज के सभी लोग सरयू राय को समर्थन करेंगे तथा उनका जीत सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में सरयू राय को आमंत्रित किया गया था तथा समाज के सभी सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सरयू राय ने साकची बाजार का भ्रमण कर लोगों से मिला तथा बाजार स्थित श्री श्री शिव मंदिर में श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। सभी लोग सरयू राय से मिलकर काफी उत्साहित थे। लोगों का कहना था कि उनके पास अब अपना जनप्रतिनिधि चुनने का सही विकल्प मिल गया है तथा सरयू राय जैसा व्यक्तित्व उनका विधायक बने यह पूर्वी विधानसभा के लोगों के लिए गर्व की बात होगी। इस अवसर पर मोहन लाल अग्रवाल सहित कई लोग लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.