जमशेदपुर -शकुंतला खीरवाल के आंखों का दान

जमशेदपुर। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये गये नेत्रदान जन जागरूकता अभियान के तहत रविवार को महिला मंच की सक्रिय सदस्य जुगसलाई डिकोस्टा रोड, निवासी कंचन खीरवाल ने अपनी सास शकुंतला देवी खीरवाल का आंखों का दान कर समाज में एक मिसाल कायम की है। शकुंतला देवी का आज ही आकस्मिक निधन हो गया है। शकुंतला जी की स्वयं की भी बहुत इच्छा थी कि वह अपनी आंखों का दान करवाएं, जिससे मृत्यु के पश्चात भी वह दूसरों की आंखों से दुनिया को देख सके। यह पुनीत कार्य नेत्रदान समिति प्रमुख सुशीला खीरवाल, रोशनी संस्था एवं डॉ अजय गुप्ता के सहयोग से संभव हो पाया।
मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की अध्यक्ष विभा दुदानी ने उनके तीनों पुत्र जय कुमार खीरवाल, प्रमोद खीरवाल, ललित खीरवाल एवं उनके परिवार की बहूएं सत्यभामा खीरवाल, लता खीरवाल एवं कंचन खीरवाल को बहुत-बहुत साधुवाद दिया उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। विभा दुदानी समाज के लोगों से अनुरोध किया कि आप सभी इस यज्ञ में शामिल हो और एक एक आहुति देकर पुण्य के भागी बने। इसके भी कुछ नियम होते हैं जैसे किसी की भी मृत्यु होती है तो सबसे पहले उसे वातानुकूलित स्थान में रखना चाहिए और तुरंत ही रुई को भिगोकर उनकी दोनों आंखों पर रख दें ताकि आंखों में नमी बनी रहे एवं पंखा को बंद कर दें। अगर समाज में हर कोई प्रयास करें तो वह दिन दूर नहीं जब हम अंगदान और देहदान कराने में भी सफल होंगे। यह जानकारी सुशीला खीरवाल ने दी।
0