देशराग के आह्वाहन पर लोगों ने टेल्को में दीप प्रज्ज्वलित कर भारतीय सेना के पराक्रम को किया नमन
जमशेदपुर।
अमर शहीद जवानों एवं भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए टेल्को में देशराग संस्था ने दीप प्रज्ज्वलित कर कृतज्ञता अर्पित किया। टेल्को कॉलोनी के सेक्टर मार्केट में शुक्रवार देर शाम आयोजित उक्त कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों समेत कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता देशराग संस्था के अध्यक्ष सागनिक रॉय ने किया तथा संचालन आमिर सोहेल और धन्यवाद ज्ञापन अधिराज तिवारी ने किया। भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावनाएँ जागृत कराते हुए ऐसे आयोजन को अनुकर्णीय बताया। वहीं शीश भूल आया है कविता पाठ कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरुण कुमार ने भारतीय सेना के पराक्रम गाथा का वर्णन किया। उन्होंने देशभक्ति की भावनाओं से ओत युवाओं को राष्ट्रसेवा को आगे आने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम के माध्यम से सर्वधर्म संभाव का संदेश दिया गया। मौके पर हिंदू, मुस्लिम, सिख धर्मों से जुड़े काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मौके पर विशेष रूप से पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े वरुण कुमार, सुखविंदर सिंह, राजेश पांडेय, अजय कुमार, जितेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, सिद्धनाथ सिंह, सत्यप्रकाश , विजय कुमार के अलावे भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, कांग्रेस पार्टी के नेता रियाजुद्दीन खान, संजय घोष, आमिर सोहेल, ब्यूटी तिवारी समेत ‘एहसास’ संस्था से जुड़े मोहम्मद अफ़रोज़, आसिफ़ इक़बाल, अख़्तर हुसैन इत्यादि मौजूद थे। उक्त आयोजन को सफल बनाने में देशराग संस्था के आशुतोष सिंह, फ़ैज़ अली, सागनिक रॉय, अधिराज तिवारी, गौरव मिश्रा अदील शादाब ,कुणाल मुखी , आकाश मंडल , शिवम् राय , संदीप राठौड़ समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही।
Prev Post
Comments are closed.