
संवाददाता,जमशेदपुर,19 मई

जमशेदपुर के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एम एन पी एस ) की दसवी कक्षा की छात्रा प्रिया सिंह को इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज ,नई दिल्ली द्वारा जयपुर के प्रसिद्द सिटी पैलेस में ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता चुने जाने पर सम्मानित किया गया. जयपुर स्थित भगवान महावीर समिति के चेयरमैन और जाने माने समाजसेवी पद्मविभूषण डी.आर.मेहता ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर देश भर से आये ११ बच्चों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में इंडियन नेशनल ट्रस्ट की पूर्णिमा दत्त ,मालविका ,आराधना सिंह,जयपुर चैप्टर की प्रमुख धर्मेन्द्र कँवर सहित बड़ी संख्या में बच्चे ,अभिभावक और शिक्षक उपस्थित थे. ट्रस्ट ने पिछले दिनों पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर माय लिविंग आइकॉन विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे देश भर से ११ बच्चों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया. झारखंड से एम एन पी एस स्कूल की प्रिया सिंह को राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया था. पुरस्कार और सम्मान के अलावा विजेता बच्चों को जयपुर के महत्पूर्ण ऐतिहासिक स्थानो का भ्रमण कराया गया और भारतीय सभ्यता ,संस्कृति से अवगत कराया गया..
Comments are closed.