जमशेदपुर : तरुण मित्र मंडली द्वारा समाज हित मे किये जा रहे कार्य तथा ज़रूरतमंदों की आवाज़ बनने पर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड न 1 स्थित मंज़र शहीद चौक के दुकानदार व स्थानीय निवासियों ने मंडली के संरक्षक कैप्टन तरुण का अभिनंदन किया. इस मौके पर लोगों ने कैप्टन तरुण से आगामी विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विस से प्रत्याशी बनने का आग्रह भी किया. मौके पर तरुण ने उन्हें आश्वस्त किया कि जनता अगर साथ दें तो वे ज़रूर किस्मत आजमाएंगे. चुनाव में उन्होंने स्थानीय समस्याओं के आधार पर चुनावी मैदान में उतारने की बात कही.
उनका स्वागत समारोह में मंडली के अध्यक्ष आफताब खान के अलावा हाजी अब्दुल, अजीज मोहम्मद, शमशाद आलम, मोहम्मद शाहिद, शाहिद मोहम्मद, अंजुम मोहम्मद, साजिद मोहम्मद, आकिब, तौसीफ अली, मुख्तार अंसारी, आशिक अली, कमलेश तिवारी, सैयद काशिफ, डॉक्टर मोहम्मद अख्तर, महमूद अली, शाहरुख खान, जाहिद अली, अब्दुल, फारुख, बंटी, सैफी, नाजिश आदि मौजूद थे.
Comments are closed.