जमशेदपुर। शुक्रवार को ‘लोक समर्पण’ के अध्यक्ष श्री ललित दास संस्था के सदस्यों के संग भुइयांडीह स्थित स्लम बस्ती छायानगर के वंचित परिवार के बीच गये और बच्चों को दीपावली का उपहार दिया। उन्होंने बस्ती के 200 बच्चों और महिलाओं को उपहारों से भरा एक कैरी बैग भेंट किया गया। प्रत्येक कैरी बैग में दीये का एक सेट के साथ तेल, बाती, लावा, मिठाइयां, पटाखे और फूलझड़ियां थीं। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके बाद श्री ललित दास ने बस्तीकी महिला श्रीमती मंगरी देवी के घर जाकर दीप जलाया और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व बस्तीमें आयोजन स्थल पर बस्ती विकास समिति के सदस्य उमेश, ओम प्रकाश दास, नागेंद्र राम,निक्की पात्रो और उमेश साव आदि ने श्री ललित दास का स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री दास ने बस्तीवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं, उनके सुख-समृद्धि की कामना की और कहा कि जन-सेवा कार्यक्रमों के अलावा, हम हर त्योहार पर वंचित परिवारोंके बीच जाते हैं और उनके साथ खुशियों को साझा करते हैं । उनके घर भी दीये से रोशन हो और वे भी उत्साह के साथ दीपावली की खुशियां मना सके, इसी उद्देश्य से यह हमारा एक छोटा-सा प्रयास है। हमारे सम्मिलित प्रयास से किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखरती है, तो इससे अच्छी बात कोई नहीं हो सकती।
आज के कार्यक्रम में लोक समर्पण के सचिव नीरज कुमार समेत ज्ञान सिंह, दीपक सिंह, सुभाष मुखी, देव कुमार, रितेश दत्ता, अरनव कुमार, अंकित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि ने हिस्सा लिया।
Comments are closed.