जमशेदपुर।साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर के द्वारा एक नए अध्याय की शुभारम्भ “श्री शिवालय” के रूप में हो रही है I सन 2014 में संसथान के द्वारा राज्यवासियों को श्री साईनाथ देवस्थानम मंदिर समर्पित करने के पश्चात पुनः शहरवासियों को 23 जुन को एक नयी भेंट के रूप में एक अति आकर्षक मंदिर की भेंट “श्री शिवालय” के रूप में देने जा रही है I संस्थान के द्वारा मंदिर प्रांगन में 21 जून से 23जून तक श्री शिवालय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है I कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए होटल केनेलाइट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया I पत्रकारों को संबोधित करते हुए संसथान के अध्यक्ष अनुप रंजन कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया :-
श्री शिवालय के निर्माण व मूर्तियों के संदर्भ में तथ्य
श्री शिवालय का निर्माण 2015 प्रारंभ में किया गया था , मंदिर के निर्माण कूल 4 वर्ष लगे I श्री शिवालय का क्षेत्रफल लगभग ५००० वर्गफुट है । श्री शिवालय मे श्री शिव दरबार , श्री राम दरबार , श्री राधा कृष्णा , श्री दुर्गा माता , श्री महालक्ष्मी , श्री सरस्वती जी की संगमर्मर की मूर्तियाँ स्थापित की गयी है इसके अलावा देवस्थानम् परिसर में श्री गणपति मंदिर , नवग्रह मंदिर , श्री दत्तात्रेय मंदिर एवं श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है जिसकी उचाई 12 फीट है I शिव दरबार में “स्फटिक” की शिवलिंग स्थापित की जा रही है , संभवतः यह राज्य का पहला शिवालय है जहाँ स्फटिक की शिवलिंग स्थापित की गयी है I सभी मूर्तियाँ का निर्माण जयपुर में किया गया है I
तीन दिवसीय विशेष पूजन अनुष्ठान
कार्यक्रम का शुभारंम्भ 21 जून से प्रातः 5.30 बजे 108 कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी I सम्पूर्ण प्राण प्रतिष्ठा पूजन शिर्डी एवं त्र्यम्बकेश्वर के पंडितIचार्यों के द्वारा सम्पूर्ण कराया जायेगा I
पूजन अनुष्ठानों में 21 जून प्रथम दिन को गौरी गणेश पूजन , मात्रीका पूजन , समस्त मंडल देवता स्थापना पूजन एवं नवग्रह पूजन इत्यादि होंगे I 22 जून दुसरे दिन मंदिर वास्तु पूजन , विशेष हवन इत्यादि होंगे I अनुष्ठान के अंतिम दिन स्फटिक की शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा , महापूजा अभिषेक हवन इत्यादि होंगे I
प्रयेक दिन रात्रि 7.00 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम
21 जून को श्री साईनाथ देवस्थानम सत्संग समिति के कलाकारों के द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी I 22 जून को टी-सीरीज के भजन गायक श्री अनिल बावरा के द्वारा भजन का कर्यक्रम एवं भोले बाबा की झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी I 23 जून को अनुष्ठान के अंतिम दिन शहर के नामचीन भजन कलाकार कार्यक्रम में भजन की प्रस्तुति देंगे I
23 जून को भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था
23 जून रविवार को दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद जिसमें करीब 5000 भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी I भक्तों के प्रसाद ग्रहण के लिए विशेष “प्रसादालय मंडप” महिलाओं एवं बुजर्गों के लिए विशेष पंक्ति की व्यवस्था की जा रही है I मौसम को देखते हुए भक्तों के लिए शीतल जल की व्यवस्था रहेगी I
विशेष व्यवस्था
शारीरिक रूप से अक्षम लोगो के लिए संसथान में व्हील चेयर के द्वारा दर्शन की व्यवस्था रहेगी I “फर्स्ट ऐड” केंद एवं अम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी I
सुरक्षा व्यवस्था
कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था किया जा रहा है I मंदिर की ओर आने वाले मार्गों पर संस्थान के द्वारा उचित प्रकाश व्यवस्था की गयी है जिससे की भक्तों को रात में आने जाने में कोई कठिनाई न हो I
कलश यात्रा
21 जून को प्रातः 5.30 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी जिसमे 108 महिलाएं पीले वस्त्र में रहेंगी I यात्रा के लिए संसथान के द्वारा भक्तों के सुविधा के लिए बस की व्यवस्था की जा रही हैI
प्रेस वार्ता में चेयरमैन राजीव कुमार , ट्रस्टी नूतन कुमारी , रश्मि नारायण , राजकिशोर साहु , डॉ०मनोज कुमार सिन्हा , जितेन्द्र राय, सि ०उदय भास्कर , शिखा रॉय चौधरी , चन्द्र शेखर सिंह , विजय कुमार सिंह , किरण साहू , अंजू शाह , कुमुद सिंह रीना सिंह उपथित थी I
Comments are closed.