वो खुशनसीब होते हैं जिनके घर पर बेटी जन्म लेती है : संजय कुमार
बच्चियों का सुकन्या योजना के तहत खाता खुलवाने में दी जाएगी सहायता राशि
जमशेदपुर। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एमजीएम अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों के अभिभावकों को गुलदस्ता देकर बधाई देते हुए कहा कि वे लोग खुशनसीब हैं जो उनके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी ने जन्म लिया है। उहें एमजीएम के प्रसूति विभाग की प्रधान चिकित्सक डॉ अंजलि से जानकारी मिली थी कि आज 24 जनवरी को जन्म लेने वाले नवजात बच्चों में तीन बच्चियां हैं। इस पर सिविल सर्जन तथा अन्य सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों को पूर्व सूचना देकर शाम 7 बजे संजय कुमार ने अस्पताल पहुचकर श्रीमती अणिमा सिंह तथा श्री मती मोमिता सिंह को बेटी होने की बधाई दी। मोमिता सिंह ने आज दोपहर में २:४६ पर जबकि अणिमा ने दोपहर २:४० पर पुत्री को जन्म दिया है। काली मंदिर फदलोगोड़ा निवासी 25 वर्षीय अणिमा के पति अर्जुन सिंह राज मिस्त्री हैं जबकि गुरमा की रहने वाली 24 वर्षीय मौमिता के पति किसान हैं। इन बेटियों के जन्म पर उनके पिता भी खासे खुश दिखे। इस मौके पर दो बच्चियों की दादी जबकि एक की बुआ भी मौके पर मौजूद थी। संजय कुमार ने अभिभावकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधी विभिन्न सरकारी प्रयासों की जानकारी देते हुए सुकन्या योजना के बारे में विस्तार से बताया साथ ही कहा कि अगर वे अपनी पुत्रियों का सुकन्या योजना के तहत सावधि जमा खता खुलवाते हैं तो पहले वर्ष के प्रीमियम की राशि मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय द्वारा सहयोग के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर प्रसूति रोग चिकित्सक डॉ प्रीति, सीनियर नर्स पूनम कुमारी , सिस्टर कल्पना , विनोद पंडित, बॉबी आदि भी मौजूद थे।